मै सनातन हूं

मैं सनातन हूं
मैं ओमकार हूं 
मैं आदि हूं मै अंत हूं 
मैं सनातन हूं 

मैं अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला सनातन हूं 
मैं श्रृष्टि का सृजन करने वाला ब्रह्मा हूं मै श्रृष्टि का पालन करने वाला विष्णु हूं मै श्रृष्टि का संहार करने वाला महेश हूं मैं सनातन हूं 
मैं इतिहास हूं मैं वर्तमान हूं मैं भविष्य का निर्माण करने वाला सनातन हूं ।

मैं जीवन का आरंभ हूं मैं प्रथम पुरुष मनु हूं 
मैं ज्ञान हूं मैं विज्ञान हूं मैं विश्व गुरु सनातन हूं
मैं वेद की ऋचा हूं मैं उपनिषद् हूं मैं वेदांत दर्शन हूं मैं पुराण हू मैं रामायण हू महाभारत हूं मैं सनातन हूं 
मैं विश्वकल्याण के लिए कर्म का सिद्धांत देने वाली गीता हूं 
मैं ऋषि मुनि का तप हूं मैं त्याग प्रतीक सनातन हूं ।
 
 
मैं विश्व को वसुधैव कुटुंबकम् का संदेश देने वाला सनातन हूं  
मैं अहिंसा परमो धर्मां का संदेश देने वाला सनातन हूं
धर्म की स्थापना के लिए शस्त्र उठाने वाला राम और कृष्ण हूं
मैं सत्य हू मैं न्याय हूं मैं नीति हूं मैं धर्म हूं मैं सनातन हूं 

दीपक कुमार द्विवेदी 

टिप्पणियाँ