अगर सारी खाने पीने की चीज़े कॉरपोरेट के हाथ में चलीं गई तो आपका जीना बहुत कठिन हो जायेगा

अगर सारी खाने पीने की चीज़े कॉरपोरेट के हाथ में चलीं गई तो आपका जीना बहुत कठिन हो जायेगा । उदाहरण के लिए कनाडा में इस समय सरसों के तेल की कीमत लगभग 750 रुपए प्रति लीटर है जबकि भारत में इसकी कीमत लगभग 160 रुपए लीटर है । इसका मुख्य कारण भारत में अभी भी  small production units की अवधारणा अभी  भी विद्यमान है आप इन कुटीर उद्योगों जैसे तेल के कोहलू से शुद्ध अमृत जैसा तेल स्वयं  निकलवा  सकते हैं । इस कारण बड़े कॉरपोरेट मनमाने तरीके से तेल के दाम 750 रुपए लीटर नही कर सकते । दूसरी ओर कनाडा जैसे देशों में localization और small production units के ना होने से दो तीन बड़े कॉर्पोरेट्स मनमाने तेल के दाम वसूलते हैं । कायदे से अगर भारत में तेल 160 रुपए लीटर है तो कनाडा में किसी भी हालत में इसके दाम 170-180 रूपये लीटर से अधिक नहीं होने चाहिए । लेकिन वहां पर बड़े उद्योगपति कनाडा के लीडरों को रिश्वत देकर लोगों को लूट रहें हैं ।
इसलिए हम बार बार जोर देते रहते हैं कम से कम आटा , नमक,मिर्च ,मसाला हल्दी सरसो का तेल आदि आप स्वयं तैयार करवाएं ताकि शुद्धता के साथ साथ कॉर्पोरेट्स और सरकार की गुलामी से आप बच सको ।

 जय स्थानीयकरण जय विकेंद्रीकरण 

टिप्पणियाँ