कटाक्ष- एक इमानदार संस्कारी और हैंडसम भ्रष्टाचारी

दिल्ली सरकार के बड़े बड़े मंत्रियों के भ्रष्टाचार के मामलो पर गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक गलियारों में भारी हलचल मची हूयी है |  उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन दोनो ने इस्तीफा दे दिया है और मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दोनो के इस्तीफे स्विकार कर लिये हैं|

विपक्षी पार्टियों का कहना है कि केजरीवाल के इस्तीफा स्विकार करने से यह साबित होता है कि सिसोदिया और सत्येंद्र दोनो पर जो भी आरोप लगे हैं वह कहीं न कहीं सत्य हैं जिनकी वजह से केजरीवाल ने इस्तीफा का दबाव डाला और इस्तीफा लेकर उसे स्विकार भी किया |

इसी बींच सोशल मीडिया में भी गर्मागर्मी का माहोल बना हुआ है, आइए देखते हैं ट्विटर एक्पर्ट्स की क्या राय है-: 

@18kishann नाम के एक नवयुवक ने एक भावुक पोस्ट लिखा उन्होने सिसोदिया साहब के समर्थन में लिखा कि " अब कल सुबह कोन स्कूल जायेगा? स्कूल होगा, टीचर्स होंगे, प्रिंसिपल होंगे, बच्चे होंगे लेकिन अपने शिक्षा मंत्री नहीं होंगे। आज दिल्ली के लाखो बच्चों ने अपने प्यारे शिक्षा मंत्री को खो दिया। 😭" 

इन्होने और ट्वीट लिखे हैं ये राजस्थान आप के समर्थक हैं, आइए देखते हैं- 
"केजरीवाल जी, हिम्मत मत हरो। हम तिहाड़ जेल से भी सरकार चलाने मे सक्षम है। मनीष और सतिंदर का इस्तीफा फाड़ कर फेक दीजिये।"

इन्होने प्रश्न करते हुए लिखा कि 

" माननीय केजरीवाल जी ,
दिल्ली के स्कूलो में इस दुःख की घड़ी में कितने दिनो की छुट्टियां देनी है? "

इनके ट्वीट पढ़ कर लगता है कि बहुत चोट पहुंची है दिल में, जख्मी है मेरा दिला, भाई साहब का दर्द समझ सकते हैं, वर्षो का  प्यार आज खो गया, धोखा मिला|
दिल्ली के कुछ नवयुवक मनीष सिसोदिया कि याद में "अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का " गीत गाते लहराते हुए पाए गये| कुछ ने तो गजल भी सुनाते हुए मिले  " जाम हांथो से छलकने न दूंगा "  पूंछने पर बताया कि जब तक सिसोदिया साहब बाहर नहीं आएंगे तो इसी दो बूंद जिंदगी से काम चलाना होगा|

सिसोदिया को रिहा करने की मांग करते हुए एक @coolfunnytshirt नामक हैंडल ने लिखा कि  "Manish Sisodia ji arrest huye hain.. aisa lag raha hai aaj delhi govt school ka har bachcha arrest hua hai.. sad day for education and democracy.. sisodia ji ko jail rehne do par bachcho'n ko jail se riha karo please.. save democracy.. save education.."


आइटी सेलिया ट्रोल एक्टिव हो चुके हैं वह दिल्ली की शिक्षा को ट्रोल कर रहे हैं, व्हाट्सएप युनिवर्सिटी के वाले आज इस देश महान व्यक्ति सिसोदिया को जिन्हे भारत रत्न मिलना चाहिए, ऐसे व्यक्तित्व को ट्रोल कर रहे मैं इसकी भर्त्सना करता हूं| आइए ट्रोल्स के ट्वीट पर नजर दोड़ाते हैं, 

Facts नामक हैंडल ने ट्रोल करते हुए लिखा कि 

SC has refused to entertain Manish Sisodia'a bail plea.

Now Arvind Kejriwal should talk to Youtube, only Youtube can release Manish Sisodia 🤣🤣🤣

#NoBailForSisodia ~ @Befittingfacts 

केजरीवाल समर्थको ने भाजपा साजिस का दावा करते हुए तिहार जेल के भीतर सरकार बनाने का दावा पेश किया है| विशेषज्ञो का मानना है कि तिहार के अगले मुख्यमंत्री केजरीवाल जी होंगे |

( यह एक कटाक्ष है , तथ्यों का जमीनी हकीकत से उतना ही रिस्ता है जितना केजरीवाल जी का ईमानदारी से, प्रथम द्वीतीय पैरा news है, शेष उसका कटाक्षीय विश्लेषण )

टिप्पणियाँ