आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का नया कारनामा| कुछ लोग यदा-कदा झूठ बोलते है, कुछ लोग अक्सर झुठ बोलते हैं, कुछ लोग प्रतिदिन झूठ बोलते है, पर आम आदमी पार्टी और केजरीवाल गैंग हर क्षण झूठ बोलता है|
इसकी भी श्रेणिया होती हैं, कुछ लोग मक्कार होते हैं, फिर इसके ऊपर कुछ धूर्त होते है और फिर इनके ऊपर धूर्त और मक्कार दोनो का काम्बीनेशन आता है| पर इन सबके ऊपर इन सब श्रेणियों के पितामह आम आदमी पार्टी का स्थान आता है|
आद आदमी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल ने एक तस्वीर साझा कि 15 मार्च को 2 बजकर 32 मिनट पर| जिसमें उन्होने प्रधानमंत्री जी को अनपढ़ और भृष्टाचारी दिखाने का प्रयाश किया| तस्वीर में देखा जा सकता मोदी जी ने दो दिन पहले Expressway का उद्घाटन किया था और AAP ने किसी अन्य जगह की फोटो को उस एक्सप्रेसवे के नाम पर वायरल करी और झूठ बोला|
आम आदमी पार्टी ने कुछ घंटो बाद पुनः एक दूसरा ट्वीट यही आरोप लगाते हुए किया
फिर इस दिखाई गयी तस्वीर सर्च करने के उपरांत पता चला की केजरीवाल गैंग झूठ बोल रहा है जिस ब्रिज की तस्वीर दिखाकर केजरीवाल गैंग मोदी जी पर भृष्टाचार का दावा कर रहा है वह तस्वीर पंजाब के जगरांव की है| और जिसे 2020 में रिपेयर किया जा चुका|
अतः केजरीवाल के आरोपो की पड़ताल करने पर पता चला कि केजरीवाल गैंग झूठ बोल रहा, यह आरोप मक्कारी से भरपूर है|
केजरीवाल गैंग तस्वीर के कैप्सन पर कुछ लिखा है "जभ तक देश का नेतृत्व एक अनपढ़ के पास होगा , तब तक देश का पैसा ऐसे ही लुटता रहेगा"
पहला तो केजरीवाल गैंग झूठा आरोप मढ़ रहा है, जिसका न सिर है न पैर |
IIT से पढ़ने के उपरांत घोटालो का अंबार लगा के रखा है, मोहल्ला क्लीनिक, विश्वविद्यालय, से लेकर शराब घोटाला|
इन के मंत्री जेल में हैं , इनका उपमुख्यमंत्री जेल में है| और ये दूसरे को ज्ञान दे रहे हैं|
मजे की बात तो यह है इनके एक 10वीं फेल नेता मोदी जी को अनपढ़ बोल रहा है, मतलब हद है| नरेश बल्यान 10वीं फेल है|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें