आंध्र प्रदेश के मिर्यलागुदा रेलवे स्टेशन से रोमांचित कर देने वाला विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा उसके पीछे कहानी को जानने के लिए पढ़े पूरी खबर


एक विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा जिसमें हजारों संख्या में लोग एक स्टेशन पर भाव विभोर थे ऐसा लग रहा था कि उनमें में कितना उत्साह है कितनी उत्तेजना है कितनी उनमें गौरव की अनुभूति है । बताया जा रहा है कि हजारों संख्या लोग वंदे भारत एक्सप्रेस को देखने आए थे जब उनके स्टेशन से गुजर रही थी । 


https://fb.watch/jRVtCKROFC/
साभार विडियो लिंक मिर्यलागुदा रेलवे स्टेशन 

आंध्र प्रदेश - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने तेलंगाना दौर में 8 अप्रैल को तेलंगाना के सिकंदराबाद से आंध्र प्रदेश के तिरुपति तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया था । पहले रन में वंदे भारत एक्सप्रेस सभी स्टेशनों पर रूकी  थी उसमें मिर्यलागुदा भी स्टेशन था जो आंध्रप्रदेश का छोटा सा नगर है जहां वंदे भारत एक्सप्रेस आखिर और अंतिम बार रूक थी क्योंकि संभवत यह वंदे भारत एक्सप्रेस का रेगुलर स्टॉप भी नहीं है । जब परमानेंट चलेगी तो तब सिकंदराबाद से तिरूपति तक चलेगी फिर क्या बात हुई जो वंदे भारत एक्सप्रेस को देखने और उसके दर्शन करने के लिए इतने सारे पर एकत्रित हो गए और हर्षोल्लास से नारे लगा रहे हैं माता माता भारत माता के जय के नारे लग रहे हैं जो संभवतः आंध्र प्रदेश में लगाए जाते होंगे ये सब जो आप लोगों को दिख रहा है यही आत्मा गौरव की अनुभूति है । 

आत्म गौरव वह अनुभूति है जो लोगों से असंभव भी संभव करा देती है 

आत्म गौरव एक ऐसी अनुभूति है जो लोग से असंभव भी संभव करा देती है यदि आपको याद हो तो संभवतः एक ऐसा उदाहरण है जहां पर एक नई पार्टी बनी जो तेलुगू आत्म गौरव के नाम पर लगभग 70 से 75 वर्ष से स्थापित एक राजनैतिक पार्टी को पराजित कर देती । हम लोग आज देख आत्म गौरव की अनुभूति को देख रहे हैं जगह जगह वंदे भारत एक्सप्रेस जो चल रही है जो 15 अगस्त 2022 तक 75 वंदे भारत एक्सप्रेस चलने वाली है 75 में कुछ 16 डिब्बे वाली होगी कुछ 8 डिब्बे वाली होगी कुल तो 75 चलाने का लक्ष्य है फिर भी 50 भी चल गई आप देखेंगे भारत के कोने कोने में आत्म गौरव का प्रस्फुटन होगा आप लोग देख रहे हर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं दिखा रहे संभवतः ट्रेनो को हरी झंडी प्रधानमंत्री नहीं दिखाते हैं यह बात छोटी सी नहीं है क्योंकि वन्दे भारत एक्सप्रेस लोगों की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई देशवासियों के मन में ऐसा गौरव का भान हो रहा जैसे उन्हें लग रहा कि हमारा भारत पश्चिम देशों के बराबरी में खड़ा हो गया उनसे आगे हो रहा है क्योंकि यह ट्रेन भारत की पूरी तरह स्वदेशी ट्रेन जो पूरी तरह से भारत में निर्मित है और आत्मनिर्भर भारत के एक प्रतीक रूप में सामने आई है इसलिए लोगों लगता भारत अब विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है और लोगों यह भी लगता है कि हम विश्व की एक महाशक्ति बनने जा रहे हैं यह अतिश्योक्ति हो सकती जो विडियो में दिख रहा उसे नकारा नहीं जा सकता है । 
आंध्र प्रदेश में मोदी के नाम पर एक भी सीट नहीं मिली थी न 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली न 2014 के लोकसभा चुनाव में दोनों चुनावों में भाजपा की सभी सीटों पर जमानत जब्त हुई थी लेकिन आत्म गौरव प्रस्फुटन स्थान स्थान पर दिखाई पड़ रहा है यहां तक पश्चिम बंगाल में जहां लोग कहते हैं कि पश्चिम में बंगाल मोदी और भाजपा का बहुत विरोध है फिर जब वंदे भारत एक्सप्रेस बंगाल में चलती है तो वहां भी आत्म गौरव प्रस्फुटन दिखाई पड़ता है उतर में तो वंदे भारत एक्सप्रेस बहुत समय से चल रही है फिर भी जब नई वंदे भारत चलती है तो वहां पर आत्म गौरव प्रस्फुटन दिखाई पड़ता है यह आत्मा की अनुभूति रेलवे के विकास तक सीमित नहीं है आत्म गौरव की अनुभूति लोगों को भारत के सर्वांगीण विकास से हो रही लोगों को लग रहा है कि भारत अब प्रगति की ओर अग्रसित है । 

टिप्पणियाँ