सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित विशेष समिति ने अडानी समूह को दी क्लीन चिट, वामी कांगी इको सिस्टम का उद्यमियों विरूद्ध षड़यंत्र हुआ विफल

अडानी समूह के विरूद्ध हिंडनबर्ग के लगाए आरोपों के जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है कमेटी ने अपनी  रिपोर्ट में कहा प्रथम दृष्टया अदाणी ग्रुप ने किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया है, और SEBI ने भी अदाणी ग्रुप की ओर से दी गई जानकारी को गलत नहीं बताया है - अडानी ग्रुप के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि  अदाणी ग्रुप  ने किसी भी नियमों का उल्लंघन नहीं किया. कमेटी की जांच में अदाणी ग्रुप बेदाग साबित हुई है 

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कई लोगों ने 24 जनवरी या उसके आसपास शॉर्ट सेलिंग जरूर की, लेकिन इसमें अदाणी ग्रुप का हाथ नहीं है. इसमें नियामक की कोई नाकामी नहीं है - हिंडेनबर्ग का काम यही है  शॉर्ट सेलिंग की जाए और सस्ते में शेयर खरीद कर मुनाफा कमाया जाए - जांच में यह भी सामने आया है कि अदाणी ग्रुप पर निवेशकों का भरोसा है. अदाणी ग्रुप ने कई काम किए हैं, जो निवेशकों के भरोसे के पक्ष में हैं. इसलिए चिंता की कोई वास्तविक वजह नहीं हैं 


अडानी समूह को क्यों इको सिस्टम द्वारा बार टारगेट किया जा रहा है । 


भारत और भारतीय उद्यमियों के विरूद्ध चल वैश्विक षड़यंत्र का सच सामने आया है। कैसे अमेरिकी  शार्ट सेलिंग कंपनी जो स्वयं अमेरिका में प्रतिबंधित  है  उसके खुलासे पर मिडिया और कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा संसद से सड़क तक नंगा नाच किया गया है । जो बहुत बड़े गहरे षड़यंत्र की ओर इशारा कर रहा है  । भारत मे उद्यमियों को चोर कहने की परंपरा 60 के दशक से शुरू हुई तो वह आज भी जारी है । क्योंकि वामी कामी कांगी इको सिस्टम को उद्यशीलता का घोर विरोधी रहा है जिसके कारण देश की आर्थिक सेहत को नुक्सान पहुंचाने का प्रयास वर्षों से किया गया है । कभी टाटा बिड़ला निशाने पर हुआ करतें थे आज अडानी अंबानी टारगेट में है कल कोई और होगा । 


अडानी समूह पर झूठे आरोप लगाने के लिए देश से कब माफी मांगेगा विपक्ष 

अडानी समूह के खिलाफ प्रतिबंधित अमेरिकी शार्ट सेलिंग कंपनी के द्वारा लगाए गए झूठे आरोप पर विपक्षी पार्टियों ने संसद को ठप्प कर दिया गया था। ये जानते हुए अमेरिकी शार्ट सेलिंग कंपनी की कोई विश्वसनीयता नहीं है फिर भी उस कंपनी के द्वारा झूठे आरोप पर देश में उद्यमियों के विरूद्ध नकारात्मक माहौल तैयार किया गया अडानी के नाम पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  को क्या क्या कहा मिडिया द्वारा आम जनता के बीच पैनिक क्रिएट करने के लिए LIC के अडानी समूह पर निवेश का मामला उठाया गया जो देश को दंगे आग झोक सकता है । इस तरह का देश  में अडानी के नाम पर  उद्यमियों के विरूद्ध नकारात्मक माहौल बनाने के लिए विपक्ष को देश की जनता से माफी मांगना चाहिए। 


जय श्री कृष्ण
दीपक कुमार द्विवेदी
प्रधान संपादक
जय सनातन भारत 



टिप्पणियाँ