जाबिर अंसारी ने देशज पसमांदा समाज का नाम किया रौशन


देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए अंतिम चार में हुए चयन

बेहद गरीब साधारण व पसमांदा समाज से आने वाले इस कराटें खिलाड़ी से देश है बहुत उम्मीद

23 सितंबर से 8 अक्टूबर 2023 को चीन में होने वाले एशियाई खेलों के लिए 19 से 20 जून को दिल्ली के IG Stadium में भारतीय खेल प्राधिकरण के बैनर तले भारत के विगत दो वर्षों से पदक विजेता खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए बुलाया गया था। 

ट्रायल में टॉप 4 खिलाड़ी को भारतीय कराटे टीम के संभावित खिलाड़ियों के लिए चयनित किया हैं जिनको भारत सरकार भारतीय खेल प्राधिकरण के अंदर प्रशिक्षण देंगे ओर उनमें से किसी एक को भारतीय टीम के लिए चयन किया जाएगा। 
बिहार के *जाबीर अंसारी* ( - 75 किलो ग्राम ) वर्ग भाग में अपना जगह बनाने में कामयाब हुए।

जाबिर ने बताया कि ( 2022 ओर 2023 ) के अंतर विश्विद्यालय खेलों में पदक जीतने के उपलब्धि पर परीक्षण के लिए बुलाया गया।

जाबिर ने बताया कि ये दूसरा मौका मिला है। इससे पहले भी 2018 के एशियाई खेलों के परीक्षण शिविर में चयनित हुए थे मगर भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए कामयाब नहीं हो पाए। जाबिर ने बताया कि इस बार पूरी उम्मीद हैं कि भारतीय दल का हिस्सा बन कर देश के लिए पदक जीतेंगे। 

जाबिर बिहार के जमुई जिला के झाझा कर रहने वाले हैं वर्तमान में पटना विश्वविद्यालय के छात्र हैं।

जाबिर ने बताया कि यह उनके कराटे जिंदगी के सबसे बेहतरीन मौका ओर अवसर मिला है। 

जाबिर पिछले 8 वर्षों से लगातार कराटे का प्रशिक्षण ले रहे हैं। 

जाबिर इस वर्ष विश्विद्यालय खेलों में स्वर्ण पदक जीत कर पूरे देश में बिहार के साथ ही पटना विश्वविद्यालय का नाम रौशन कर चुके हैं।

टिप्पणियाँ