अधिकतर भारतीय लोगों पैकेट पर लिखे अवयवों ingredients को पढ़ते नहीं हैं इनमें बहुत पढ़े लिखे लोग भी सम्मलित हैं जिससे भारतीयों को मूर्ख बनाना बहुत आसान हो जाता है ।


उदहारण के लिए bournvita जो की एक स्वै घोषित health drink है आप अगर इसके ingredients यानि अवयवों पर एक नजर मारें तो आप पाएंगे कि Cocoa solids के अतिरिक्त कुछ विशेष नहीं है । Cocoa powder से चॉकलेट बनती है । सारी game इसी की है बाकि चीनी , milk solids यानि सूखा दूध , जावर की खल आदि base material हैं । बाकि केमिकल्स हैं । 

Cocoa powder इसमें बहुत कम है । 100% cocoa Powder 580 रूपए किलो आता है जो दूध के एक गिलास में चुटकी भर पड़ता है । 580 रूपए खर्च कर आप 5800 रूपए जितना bournvita का flavour दूध में ला सकते हैं । इसके साथ आप हानिकारक केमिकल्स से भी अपने बच्चों को इससे बचा सकते हैं । 

और सबसे बड़ी बात आप मूर्ख बनने से भी बच जायेंगे ।

टिप्पणियाँ