Narendra Modi : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। सो आज पीएम मोदी के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण Observation

मुझे लगता है कि इस देश में नरेंद्र मोदी की शख़्सियत पर शोध के लिए एक रिसर्च इंस्टिट्यूट होना चाहिए।

एक ऐसा शख़्स जिसके चाहने वाले करोड़ों में हैं और उसी वक़्त में उससे नफ़रत करने वालों की भी एक ऐसी भीड़ है जो पागलपन की हद तक नफ़रत करती है।

उसकी नफ़रत का आलम ये है कि अगर नरेंद्र मोदी सुबह के चार बजे को ब्रह्ममुहूर्त बोल दें तो वो इसे भादों की क़ाली अंधेरी रात की शुरुआत घोषित करने के लिए माउंट एवरेस्ट सरीखा पहाड़ खोद डालने को तैयार बैठी है।

जितनी नफ़रत मोदी के ख़िलाफ़ फैलायी गई है। उतनी आज़ाद भारत क्या, एक पूरी सदी के इतिहास में किसी लोकप्रिय जननेता के ख़िलाफ़ नहीं फैलायी गई होगी।

पर मोदी को इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता। वे अपने लक्ष्य ख़ुद तय करते हैं और फिर उनकी पूर्ति के लिए जी जान लगा देते हैं।

वे अंग्रेजों की तरफ़ फर्राटेदार अंग्रेज़ी नहीं बोलते। उनके पास खाने पीने के बर्तनों को पकड़ने का अभिजात्य तरीक़ा नहीं है। वे हाई क्लास सोसाइटी के मैनरिज्म से कहीं भी मैच नहीं करते।

मगर इसके बावजूद दुनिया के तमाम विकसित और ताकतवर देशों के बीच उनकी ज़बरदस्त लोकप्रियता हैरान करती है।

ये एक अनूठा चुंबकत्व है जिसने लोकप्रियता के सारे प्रतिमान तोड़ दिये हैं, सारे रिकॉर्ड धराशायी कर दिये हैं।

पिछड़े और दलित तबके के लोग अगर आज बीजेपी को झोली भरकर वोट देते हैं तो उसका कारण एकमात्र मोदी हैं।

सवर्ण तबका अगर पिछड़ी जाति से आने वाले एक नेता को अपने हीरो की तरह देखता है तो उसका कारण भी सिर्फ़ मोदी हैं।

अगर यूपी जैसे राज्य में भी मुस्लिम महिलायें बीजेपी को वोट करती पायी जाती हैं तो उसके पीछे भी मोदी के फ़ैसले ही इकलौता कारण हैं।

एक ऐसा नेता जो एक ही वक़्त में अर्थव्यवस्था, रक्षा निर्यात, आधारभूत ढाँचा, विदेश नीति, नई तकनीकि, कश्मीर, फ़ौजी इंफ़्रास्ट्रक्चर और सामाजिक न्याय जैसी अलग अलग अवधारणाओं पर पूरी नज़र गड़ाये हुए आगे बढ़ता है और एक के बाद दूसरे निर्णायक फ़ैसले लेता है।

आप उन फ़ैसलों से सहमत हों या असहमत पर बड़े और निर्णायक फ़ैसले लेने की इस अनूठी ताक़त को इग्नोर नहीं कर सकते।

मोदी के व्यक्तित्व पर शोध विशेषकर उन लोगों के लिए एक टेक्स्ट बुक केस की तरह होगा जिनके भीतर देश का नेतृत्व करने की आकांक्षा और हसरत है।

ये ग्राम पंचायत से लेकर संसद तक राजनीति की राह में कुछ नया करने के इच्छुकों के लिए भी एक मॉडल सरीखा होगा।

ये मोदी के घोर विरोधियों के लिए भी यूपीएससी के किसी लीक हुए पर्चे सा बेशक़ीमती होगा।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की असीम शुभकामनाएँ 🌼🌺

टिप्पणियाँ