Loksabhaelection2024 : 2024 के चुनाव में हिंदू मतदाता ने क्या ठाना है ? हिंदू समाज का सेंटीमेंट किस ओर जानने के लिए पढ़ें पूरा लेख

जिस मुद्दे पर भाजपा 2 से 303 हो गई उस मुद्दे का हल आज हो गया फिर कुछ लोग कह रहे भाजपा का कार्यकर्ता निराश है भाजपा राजस्थान मध्य प्रदेश समेत  उत्तर भारत के राज्यों अच्छ प्रदर्शन नहीं करेंगी उनसे मेरा एक प्रश्न जिस मुद्दे को लेकर भाजपा कार्यकर्ता आम जनता के पास जाता है  जिस मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ता ताना मारते हुए  कहते थे मंदिर वही बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे आज राम मंदिर बन चुका 370 हटा चुका है।   इसके अलावा रेल सड़क ग्रामीण विकास  गरीब कल्याण शिक्षा स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय सुरक्षा और  आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ किया गया और इसके अलावा अनेक क्षेत्रों में में जिस  अभूतपूर्व गति मोदी सरकार से पिछले 10 वर्षों में हुआ इस गति से 2014 की पहले सरकारों में  काम नहीं किया आप स्वयं 2014  के बाद और 2014 के पहले हुए विकास कार्यो की गति की समीक्षा करेंगे  तो अंतर स्पष्ट हो जाएगा । इस बात को जनता समझ रही है भारत की 20% से 25%  भारत विरोधी हिंदू विरोधी पंच मक्कारो को छोड़ दे उसके के आलावा भारत के उत्थान और मोदी जी के मजबूत लीडरशिप से किसी को कोई समास्या इस वक्त नहीं है जनता पूरी तरह से आनंद में है । 

 इस बार भाजपा कार्यकर्ता के पास बताने को लिए बहुत कुछ है और उनके पास साथ समावेशी हिंदुत्व+विकास का भी रुपी ब्रह्मास्त्र जिसकी काट किसी विरोधी के पास नहीं है इस बार भाजपा का कार्यकर्ता जनता के पास वोट मांगने भी नहीं जाए फिर भी जनता भाजपा को झोली भर कर वोट करेगी मतलब इस बार के चुनाव  भाजपा नहीं लड़ रही आम हिन्दू मानस  लड़ रहा है हिंदू मानस ने ठान लिया  चाहे कुछ भी हो जाए मोदी जी को लाना है यही सेंटीमेंट ग्राउंड में है। इस बार भाजपा कांग्रेस के 1984 का रिकार्ड तोड़ दे किसी को कोई आजरज नहीं होना चाहिए। 



 इस बार हिंदू मानस सकारात्मक मुद्दे देने जा रहा क्योंकि पिछले हजार वर्ष से लगातार हारो देखकर हताश निराश हिंदू समाज में नरेंद्र मोदी जी ने नई ऊर्जा भर दी है हिंदू समाज को यह लगने लगा कि हम हारी हुई कौम नहीं है जीती हुई कौम है संगठित होकर रहेंगे दुनिया कोई शक्ति हमें नहीं रोक सकती है इसलिए इस बार किसी भी कीमत में हिंदू समाज अपने हृदय के टुकड़े को नहीं खोना चाहता है चाहे उसके लिए हिंदू समाज को कोई कीमत चुकानी पड़े हिंदू समाज तैयार हैं  2024 का चुनाव में हिंदू जनमानस की एकजुटता वोटो में 2024 में परिलक्षित होने जा रही हिंदू जनमानस  वैश्विक और भारत के अंदर बैठे हुईं  हिंदू विरोधी शक्तियों को बता देना चाहता कि बिना हिंदू की बात किए भारत समेत दुनिया की  राजनीति नहीं चलेगी अब फिर से हिंदू जाग चुका दुनिया में अपनी चमक धमक विखरने के लिए तैयार है हिंदू समाज अपनी सामूहिकता बोध दुनिया को कराने को बेताब हैं दुनिया के यह बताने को तैयार आने वाले हजार हिंदू समाज के होने वाले हैं अब हिंदू समाज को दुनिया कोई शक्ति नहीं रोक सकती है । इसलिए जिसे 2024 के चुनाव परिणामों को लेकर किसी को किसी प्रकार का  कन्फ्यूजन है तो वह अपना कन्फ्यूजन अवश्य दूर करें इस बार के चुनाव में आम हिन्दू जनमानस  के बीच एक ही नारा चल रहा है

आम हिन्दू ने ठाना है मोदी को फिर से लाना



दीपक कुमार द्विवेदी 
मैनेजिंग एडिटर
जय सनातन भारत 

टिप्पणियाँ