हिन्दू समाज को अपने अस्तित्व को बचाने के लिए क्या करना चाहिए ?

 हिन्दू समाज को अपने अस्तित्व को बचाने के लिए कुछ Basics फॉलो करने होंगे, समय लगेगा लेकिन अपने आपको और अपनी भावी पीढ़ी के भविष्य के लिए ये करना ही होगा, ये जान लिजिए ...

1) फर्जी का चोला उतारें और गंभीर विषयों पर खुलकर चर्चा करना शुरु करें।

2) अपने बच्चो को जे!हाद, धर्मांतरण, आतंकवाद, कट्टरवाद इत्यादि से विस्तारपूर्वक अवगत कराएं।

3) बच्चों को सांस्कृतिक मार्क्सवाद की जानकारी दे और उन्हें ऐसे एजेंट्स को पहचानना सिखाए ।

4) कट्टरपंथियो का सिस्टमेटिकली समाजिक और आर्थिक बहिष्कार करें, विरोध करना सीखें।

5) अपने बेटे व बेटी से उनके मित्र मंडली के बारे में जानकारी एकत्र करें व उन्हें इसलिए सचेत करें।

6) आत्मरक्षा के लिए उपाय करें, सनातन में तो वैसे भी विजयदशमी i के दिन शस्त्रपूजा की जाती है, आप भी करें।

7) आम बोलचाल की भाषा में अरबी जिहादी शब्दावली का उपयोग न करें, हिन्दी शब्दों का उपयोग करें।

8) सनातन धर्म का आदर करें व पूजा पाठ में बच्चो को शामिल करें, आधुनिक के साथ उन्हें धार्मिक भी बनाएं। सप्ताह में कम से कम एक बार #आओ_मंदिर_चले अभियान लेकर सभी मित्रो और पड़ोसियों से मंदिर चलने का आग्रह करे ।

9) - गली, मोहल्ले और सोसायटी का एक WhatsApp ग्रुप बनाकर अपने घर के आसपास की गतिविधियों पर नजर रखें। जरूरी नहीं कि आप किसी बड़े संगठन का हिस्सा बनकर राजनीति करे क्योंकि इन संगठनों के अपने एजेंडे है । मोहल्ले की छोटी टोलिया भविष्य में इन संगठनों से ज्यादा प्रभावी होने वाली है ।

10) राजनीति से बच्चों को दूर न रखें उनके साथ विस्तारपूर्वक चर्चा करें कि देश में कहां क्या चल रहा है।

11) विश्वास मानिए ये सब अगर आप लगातार कर ले गए तो संभव है कि आप पर संप्रदायिक होने का टैग लग जाएं किंतु ये निश्चित है कि आपके बच्चे कल धोखा खाने से बच जाएंगे और आपका परिवार बाकी अन्य से ज्यादा सुरक्षित होगा।

टिप्पणियाँ