- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
वीर शिवा के वंशज हैं
हम राणा की संतान हैं
फूल महकते मधुबन वाले
तारों की मुस्कान हैं
वीर शिवा के वंशज हैं
हम राणा की संतान हैं
यह धरती बलिदानों की
भीड़ लगी वरदानों की
गिनती क्या मधु गानों की
चन्द्रगुप्त के अनुयायी हम
विक्रम के जयगान हैं
वीर शिवा के वंशज हैं
हम राणा की संतान हैं
हमको पढना भाता हे
रिपु से लड़ना आता हे
रण मैं अड़ना आता हे
तिलक गोखले प्रताप
बाली मधु वीणा की तान हैं
वीर शिवा के वंशज हैं
हम राणा की संतान हैं
कोई जाल बिछाओ न
अंगुली इधर उठाओ
न मधु में ज़हर मिलाओ न
नहीं झुके हम नहीं झुकेंगे
शक्तिपुंज विद्यमान हैं
वीर शिवा के वंशज हैं
हम राणा की संतान हैं
सिन्धु उधर लहराता हे
हिमगिरी इधर उठाता हे
प्यारी भारत माता हे
गंगा यमुना की स्वर लहरी
नूतन स्वप्न विदान हैं
वीर शिवा के वंशज हैं
हम राणा की संतान हैं
जय शिवाजी जय भवानी
#बटेंगे_तो_कटेंगे #एक_रहेंगे_तो_नेक_रहेंगे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें