जब उससे पहली बार मिले
ऐसा लगा मुझे मेरी जिंदगी मिल गई
मुझे देखते यु मुस्कुराई
वो मिली तो मेरी कहानी मिल गई !
मै क्या लिखूं उसके बारे मे
वो मेरे कहानी की शब्द बन गई
मै लिख रहा था उसके बारे मे और मेरी
धड़कन उसकी दीवानी बन गई !
उसके बिना मै अधूरा सा हूं
वो हमारे लिए तर्पण बन गई
मै उसे अपने दिल का रानी बनाया
वो मिली तो मेरी कहानी बन गई
---------------
दीपक कुमार द्विवेदी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें